G.K.....झीलों के संदर्भ में

G.K.....झीलों के संदर्भ में
1. सैलीना किसे कहते हैं ?
►-रेगिस्तान में अत्यंत नमकीन झीलों को ।
2 . बील किसे कहते हैं ?
►-गंगा के डेल्टा में स्थित डेल्टाई झीलों को ।
3. भारत के पश्चिमी तट पर स्थानीय भाषा में कयाल किसे कहते हैं ?
►-लैगून झीलों को ।
4. स्विटजरलैंड की जेनेवा झील किन झीलों के अतंर्गत आती है ?
►-भूकंपकृत

5. मृतसागर, टेंगानिका, बैकाल झीलें किस तरह की झीलों का उदाहरण हैं ?
►-भ्रंशघाटी झील
6. कैप्सियन सागर झीलों की किस श्रेणी में आता है ?
►-नवस्थल या नवभूमि झील
7. भारत में प्रपात झील का उदाहरण कौन-सी झील है ?
►-चचाई झील, मीर्जापुर ।
8. किन नदियों के बीच कोलेरु झील है ?
►-कृष्णा और गोदावरी
9. गर्त या खड्ड झील का सबसे बढ़िया उदाहरण कौन-सा है ?
►-स्कूटैरी झील, यूगोस्लाविया
10. विश्व की सबसे बड़ी कोल्डेरा झील कौन-सी है ?
►-टोबा झील, इंडोनेशिया
11. अंगुली नुमा झीलों के लिए कौन-सी जगह प्रसिद्ध है ?
►-अमेरिका
12. टान्ले सेप नामक झील कहां है ?
►-कंबोडिया
13. संसार की सबसे ऊंची झील कौन-सी है ?
►-टिटिकाका झील (बोलीविया)
14. क्षेत्रफल की दृष्टि से विश्व की सबसे बड़ी झील कौन-सी है ?
►-कैस्पियन सागर
15.विश्व की सबसे गहरी झील कौन-सी है ?
►-बैकाल झील (साइबेरिया)
16. संसार की सबसे मीठे पानी की झील कौन-सी है ?
►-सुपीरियर झील
17. दुनिया की सबसे अधिक खारे-पानी की झील कौन-सी है ?
►-वॉनलेक (तुर्की)
18. अरल सागर झील कहां स्थित है ?
►-कजाकिस्तान
19. अफ्रीका की सबसे बड़ी झील कौन-सी है ?
►-विक्टोरिया झील
20. कौन-सी झील तंजानिया और युगांडा के बीच अंतर्राष्ट्रीय सीमा बनाती है ? ►-विक्टोरिया झील
21. भारत की सबसे ऊंची झील कौन-सी है ?
►-देवस्थल झील
22. क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत की सबसे बड़ी मीठे पानी की झील कौन-सी है ?
►-वुलर झील (जम्मू-कश्मीर)
23. भारत में खारे पानी की सबसे बड़ी झील कौन-सी है ?
►-चिल्का (उड़ीसा)
24. झीलों की उत्पत्ति के लिए कौन-सी बातें आवश्यक हैं ?
►-गड्ढे का होना और जल की आपूर्ति
25. प्लाया किसे कहते हैं ?
►-रेगिस्तान में पवन के अपघर्षण से बने गर्तों में जब कभी वर्षा जल जमा हो जाते हैं तो कुछ समय के लिए छिछली झीलें बन जाती हैं । ऐसी झीलों को प्लाया कहते हैं ।

1 comment: